रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग।
(कौंधियारा प्रयागराज )कौंधियारा थाना के अंर्तगत मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे सभा शंकर मिश्रा पुत्र स्व धनुषधर मिश्रा निवासी गिधौरा के खेत अकोढ़ा में संदिग्ध परिस्थितियों से आग लगने पर 10 विश्वा फसल जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना पाकर अग्निशमन और कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची।