रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
मां भारती को विश्व भारती बनाने के लिए 365 दिन निरंतर हम-सब कार्य करतें हैं -अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री
आपके परिश्रम और पुरुषार्थ से कमल खिलेगा,भाजपा और मोदी की ताकत मातृशक्ति और युवाशक्ति है-अनिल राजभर क्लस्टर प्रभारी
विरोधियों के हौंसले पस्त कर दीजिए, अपने मेहनत और स्थानीय योजनाओं सें विपक्षियों की जमानत जब्त कराकर कमल खिलाएं -अनिल राजभर
बारा विधानसभा वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, कार्यकर्ताओं से स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने का सुझाव दिया (कौंधियारा प्रयागराज)। चुनाव का विगुल बज चुका है। चुनाव रूपी जंग और युद्ध के समय जीत का परिणाम आप जैसे अगली पंक्ति के घोडावर सैनिक कार्यकर्ताओं के दस्तें के समर्पण और नीतियों पर निर्भर करती है। चूंकि हमारी लड़ाई देश विरोधी शक्तियों से है,मोदी विरोधी शक्तियां गोलबंदी कर रहीं हैं। लेकिन आपके परिश्रम और पुरुषार्थ से भाजपा का एतिहासिक कमल खिलेगा भाजपा और मोदी की ताकत मातृशक्ति और युवाशक्ति है। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाकर जन-जन से सम्पर्क बढ़ाएं नव मतदाताओ से सम्पर्क कर जागरूक करना होगा पिछली सरकारें कैसे चलती थी? जब गुंडाराज, माफिया, भ्रष्टाचार आदि-आदि की जानकारी देंगे तो युवा पगड़ी बांध कर कमल निशान लेकर निकल पड़ेगा उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज क्लस्टर प्रभारी अनिल राजभर ने मंगलवार को बारा विधानसभा के वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए काम्या रिसार्ट मैदा रोड़ पर कहीं श्री राजभर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विरोधियों के हौंसले पस्त कर दीजिए, अपने मेहनत और स्थानीय योजनाओं सें विपक्षियों की जमानत जब्त कराकर मोदी के आह्वान पर प्रत्येक बूथों पर 10% अधिक मतदान के लक्ष्य को पूरा करेंगे तो एतिहासिक जीत के साथ मोदी सरकार की हैट्रिक बनेंगी। अनिल राजभर ने कहा हम सब मां भारती को विश्व भारती बनाने के लिए 365 दिन निरंतर कार्य करतें हैं। हम सब को नामांकन,रैली,जनसभा, रोड़ शो, नुक्कड़ नाटक, जनसम्पर्क के कार्यों के स्थलों का चयन, योजनाओं को लिपिबद्ध रखने का यहीं समय है, सहीं समय है अन्यथा आगे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों में व्यस्तता बढ़ जाएंगी। बैठक में काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने कहा अब पूरा ध्यान और कार्य बूथों पर करना है एकबार कार्यकर्ताओं का परिक्षण समय रहते करना चाहिए अच्छा कार्य करेंगे तो प्रोत्साहित होंगे मंच भी मिलेगा, सम्मान भी लेकिन लापरवाही स्वीकार्य नहीं होंगी।
लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने एक-एक कर वृत्त लिया और कहा प्रत्येक कार्यकर्ता को 10 अप्रैल को सुबह 7 बजें से 10 बजें तक जनसम्पर्क का कार्य करते हुए समर्थन और आशीर्वाद मांगने घर-घर जाना है। लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने कहा कार्यकर्ता कोई छोटा बड़ा नहीं होता आपके कार्य ही आपकी पहचान है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने करते हुए अतिथियों का आभार जताया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी व विधानसभा संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल ने बड़ी माला पहनाकर अंगवस्त्रम व बुकें भेंटकर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। सभी ने एक बार फिर मोदी सरकार चार सौ पार बनाने का संकल्प लिया। बैठक में ब्लाक प्रमुख इन्द्र नाथ मिश्र, अश्विनी सिंह पटेल, रमाकांत विश्वकर्मा, प्रिंस गुप्ता, जय सिंह पटेल, पुष्पराज सिंह पटेल,प्रकाश शुक्ल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, बृजेश पांडेय, कुलदीप सिंह पटेल, अंजनी लाल, शिव प्रसाद केसरवानी,जगत नारायण शुक्ला, अखिलेश सिंह पटेल,शंकरलाल पांडेय, राजू सिंह, सुभाष सिंह पटेल, कुशल जैन आदि के साथ भारीं संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।