जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
समिति ने किया जल सेवा एवं भोजनालय सेवा का 40वें वर्ष का शुभारंभ
गंजबासौदा मंगलवार को नागरिक सेवा समिति कार्यालय पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने सेवा के प्रकल्पों रेलवे स्टेशन पर चल रही निःशुल्क जल सेवा एवं निशुल्क भोजनालय सेवा का 40 वें वर्ष का विधि विधान से पूजन अर्चन कर भारत माता एवं समिति के संस्थापक स्वर्गीय श्री विशन जी भाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया
समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह ने बताया 40 वर्ष पहले बुजुर्गों ने सेवा का जो पौधारोपण किया था वह आज वट वृक्ष बनकर नगर के लोगों को ठंडी छांव दे रहा है स्वर्गीय विशन जी भाई स्वर्गीय सीताराम शर्मा गार्ड साहब स्वर्गीय एड. गुलाबचंद जैन स्वर्गीय कृपाराम दीक्षित स्वर्गीय तुलसीराम जी शर्मा स्वर्गीय हरि सिंह अरोरा स्वर्गीय मस्तराम अरोरा स्वर्गीय सरदार जगत सिंह जी छाबड़ा स्वर्गीय श्री लोकमन जी नेमा स्वर्गीय मोहनलाल जैन ने जो 40 वर्ष पहले समिति का श्री गणेश कर सेवा की अलख जगाई थी वह आज भी निरंतर चलायमान है आज भी उम्र दराज और रिटायरमेंट इंजीनियर शिक्षक व्यापारी सदस्य और युवा वर्ग रेलवे स्टेशन पर जल सेवा में संलग्न है और निरंतर पूरे वर्ष भर अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं पिछले 40 वर्षों से नागरिक सेवा समिति भोजनालय सेवा में प्रतिदिन लगभग 150 से 200 गरीब असहाय लोगों को निशुल्क भोजन बांटा जाता है पूर्व रिटायर्ड शिक्षक हरि सिंह ठाकुर आज भी इस उम्र 85 वर्ष के पड़ाव पर प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर जल सेवा में सक्रिय हैं
इस वर्ष रेलवे स्टेशन पर चल रहे निशुल्क फिल्टर ठंडा जल सेवा के सहयोग दाता स्वर्गीय श्री मति कस्तूर बेन शाह एवं स्वर्गीय श्री गोविंद जी भाई शाह की पुण्य स्मृति में श्रीमती तारा बेन गोविंद जी शाह परिवार की ओर से आयोजित की गई है
यह जल सेवा आयोजक परिवार की ओर से पूरे साल भर चलती रहेगी
रेल यात्रियों को निशुल्क ठंडा जल बोतलों में भरना ठंडा पानी पिलाना गंजबासौदा की एक अलग ही पहचान है जो दूर-दूर से यात्री गंजबासौदा स्टेशन आने का इंतजार करते हैं कि गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर ठंडा पानी जरूर मिलेगा
कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश तनवानी ने किया एवं आभार समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह ने व्यक्त किया
कार्यक्रम में नव वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर मिष्ठान वितरित किया गया एवं नववर्ष की बधाइयां दी गई
समिति की सेवाओं में लगातार प्रतिवर्ष 1000 से ऊपर कंबल और अनगिनत साड़ियों का वितरण जरूरतमंदों को सिलाई मशीन बांटना प्रमुख बिंदु है जिन स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई और फीस में जरूरत लगती है उन स्कूलों में समिति की ओर से नगद राशि भी भेंट की जाती है ताकि उन बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान ना आए
शुभारंभ के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह समिति की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती लीना जी जैन शंभू दयाल शर्मा एड. मदन मोहन तिवारी दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक योगेश शाह गोविंद नारायण खंडेलवाल उपाध्यक्ष सुरेश तनवानी तुलसीराम नामदेव सत्यपाल तनवानी ब्रजकिशोर सुहाने पूर्व शिक्षक संतोष शर्मा रामगोपाल गुप्ता प्रकाश माहेश्वरी समाजसेवी जल व्यवस्थापक नान जी भाई युवा समाजसेवी केयूर शाह जनता स्टोर के संचालक विनित अरोरा पुलिस विभाग से जितेंद्र दांगी महेंद्र सिंह सूर्यवंशी रेलवे विभाग से हेमंत राय पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह ठाकुर दयाशंकर जायसवाल शिव प्रसाद श्रीवास्तव देवी प्रसाद भावसार प्रदीप नेमा राजेंद्र जैन बुक डिपो स्पंदन स्कूल से सुनील कुशवाह जितेंद्र तोमर जयमाला खापरे करुणा श्री वास विजय भावसार नीतू श्रीवास्तव सुरेश ताम्रकार पूरन चंद्र रैकवार जगदीश भावसार चंद्रशेखर ताम्रकार बाबू राम सचान नाटू भाई पटेल लाल बहादुर ताम्रकार नेतराम मिश्रा सोनू अरोरा राजकुमार भावसार विक्की अरोरा सहित भोजनालय सेवा एवं जल सेवा के सदस्य उपस्थित थे