श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
• स्वास्थ्य उपकेंद्र चैलाही मे नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।।
श्रावस्ती, जनपद के स्वास्थ्य उपकेंद्र चैलाही मे नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर गांधी फेलो शशि कुमार ने बताया कि किसी भी स्थान या किसी भी परिवार का विकास तभी संभव है पूरा परिवार स्वस्थ होगा। इसके लिए महिलाओं को समय पर उचित भोजन, मद्यपान एवं तम्बाकू से छुटकारा, नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। साथ ही नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाना चाहिए l उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही प्रसव के बाद भी बच्चों को समय से टीके लग जाने चाहिए, जिनसे की बच्चे अवांछित रोगों से बच सके तथा उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके।ए०एन०एम० मिनीसाद ने कहा कि नियमित टीकाकारन के अवांछित रोग से बचाव संभव है। कार्यक्रम में आशा बहु, शायमलाली एवं अकालपुरी सहित गांव की गर्भवती एवं धात्री महिलाएं मौजूद रहीं।