धू-धू कर जल रहें हैं आधा दर्जन जंगल,लाखों रुपए की वन संपदा जलकर खाक।
सिमली-
रिपोर्ट- घीरज खणडूडी
दो दिनों से धू-धू कर जल रहें हैं आधा दर्जन जंगल,सिमली के आस पास गांवों के जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों रुपए की वन संपदा जलने से भारी नुक़सान हुआ है. साथ ही समूचे क्षेत्र के धूंएं की चपेट में आने से पर्यावरण दूषित होने से आंखो में जलन होने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है. बुजुर्ग व बीमार लोगों और जंगली जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
सिमली क्षेत्र के कोली, सिमली, मठोली, चूलाकोट,कोलाडूग्री,डिम्मर,सुपागढ,नाकोट,रैखाल,रतूड़ा,खंडूरा,सिमतोली,ऐरवाडि,बैनीताल के जंगलों की आग आस-पास आवासीय बस्ती में पहुंचने लगी है तथा अचानक तापमान बढ़ने से उमस वाली गर्मी शुरू हो गयी हैं।