नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों को है हत्या की आशंका
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर ब्लाक के ग्राम कच्चे में रविवार रात एक 26 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतिका महिला के मायके वालों की ओर से घटना को लेकर हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला को हमेशा दहेज के नाम से ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। फिलहाल कच्चे पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामला की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका गोदावरी नायक उम्र 26 वर्ष पति भरत नायक कच्चे निवासी ने उनके पुराने घर के म्यार में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की दादी का देहांत हो जाने पर उसके मायके परिवार में कार्यक्रम था जहां मृतिका की पति समेत परिवार के लोग गए थे। मृतिका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नही गई थी वह घर पर ही थी। परिवार वाले वापस रात में लौटे तो वह पुराने घर में गमछा की मदद से फांसी लगाई हुई थी।


















Leave a Reply