प्रतापगढ़ –सावधान खाताधारक!! बिना जानकारी के खाते से कट गए बीस हजार


बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज में ब्रिजेश कुमार के नाम से खाता संचालित है।आज शाम 4 बजे के लगभग उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 20 हजार रुपये कटने का संदेश आया तो उनके होश उड़ गए।महीनों से बैंक गए नही और न कही कागज पर सिग्नेचर या चेक किसी को दिए फिर पैसा कैसे कट गया।परेशान होकर बैंक मैनेजर से संपर्क किये तब मैनेजर ने बताया की इंडिया फर्स्ट से आपका बीमा कर दिया गया है।ब्रिजेश कुमार ने पूछा बिना मेरे अप्लाई किये बिना मुझे जानकारी के आप बीमा कैसे कर दिए इस पर मैनेजर से जवाब मिला चेक करके बताएंगे।अभी कुछ दिन पहले बैंकों में करोड़ो का घोटाला हो चुका है उसके बावजूद ग्राहक का पैसा बैंक में सुरक्षित नही रह गया।बैंक कर्मचारियों की मनमानी से ग्राहक के पैसे पर जब चाहे तब डाका पड़ जाता है।ब्रिजेश कुमार ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर पैसा वापस करने की मांग की है और ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply