जौनपुर।अपने आगमन पर और जौनपुर भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को लेकर कहा कि आज जब हम लखनऊ से जौनपुर के लिए निकले और जौनपुर की सीमा में जिस तरह से 20 स्थानों पर भव्य स्वागत की तारीफ की और कहा की देश की जनता मोदी पर विश्वास करती है और भाजपा का नारा अबकी बार 400 के पार जो शहर गांव सभी महिला पुरुष मोदी सरकार की तमाम योजनाओं की जमकर तारीफ की और आगे कहा की इस बार यूपी की 80 के 80 सीटों पर बीजेपी की दमदार जीत होने वाली है*इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कारागार मंत्री ने कहा की इनके पास प्रत्याशी नहीं मिल रहे है और जो टिकट बांट चुके है उनका भी टिकट काटा जा रहा है
मुख्तार अंसारी की कस्टोडियल डेथ के सवाल पर बोलते हुए कहा की विपक्ष हमेशा अनर्गल बातें करता है और विपक्ष जो भी आरोप लगा रहा है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है
सपा मुखिया अखिलेश यादव की मुख्तार के घर जाने और शोक संवेदना व्यक्त करने में कहा कि यह तो हमारे यहां का संस्कार है किसीके दुख में शामिल होना यह हमारी सभ्यता की निशानी है