सुधान्शू गोस्वामी
8/04/2024दतिया
दतिया कृषि मंडी व्यापारी ने तौल कांटे में लगाई चिप, कलेक्टर के निर्देश पर जांच के बाद हुई एफआईआर
दतिया ,कृषि मंडी व्यापारी ने तौल कांटे में लगाई चिप, कलेक्टर के निर्देश पर जांच के बाद हुई एफआईआर शुक्रवार को बी० एम० आर्य तहसीलदार दतिया के मार्गदर्शन में कृषि उपज कृषि समिति दतिया के प्रांगण में कार्यरत व्यापारियों प्रतिष्ठानों, गल्ला दुकानदारों की दुकान पर उपयोग किये जा रहे इलेक्ट्रोनिक तौल कांटों की जाँच की गई। आकस्मिक जाँच के समय 6 प्रतिष्ठानों पर तौल काटो की जाँच की गई जिसमें जय खाती बाबा ट्रेडर्स, इन्द्रेश ट्रेंड्स कम्पनी, संस्कार ट्रेडर्स एवं अनुष्का ट्रेडर्स के पास तौल काटे सही एवं नियमानुसार सत्यापित पाएं गए। किन्तु राजपूत ट्रेडर्स के 2 तोल कांटे नियमानुसार सत्यापित नही पाये जाने के कारण उनको जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वही फर्म जय भोले ट्रेडिंग कम्पनी पर जाँच करते समय 2 इलेक्ट्रोनिक तोल कांटे उप योग में पाये गए जिनकी जाँच करने पर पाया गया की तौल में अन्तर प्रदर्शित हो रहा था,उक्त तोल कांटे फर्म द्वारा सत्यापित नही कराये गया, तोल कांटो परीक्षण में पाया गया कि उनके इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड में अनाधिश रूप से अतिरिक्त फिटिंग (चिप) पाई गई, जिसके कारण कृषि उपजफर्म के दोनों तोल कांटों को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही के बी० एम० आर्य तहसीलवार एवं नायब तहसीलदार गोंड, रामलखन श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक, राजेन्द्र कुमार मिश्रा निरीक्षक नाप तोल, दिलीप सजवान ग्रेड-1, गणेशराम तिवारी सहा० उ०नि०, मनीष गुप्ता सह० ग्रेड-3, रामनिवास शर्मा सचिव मंडी दतिया, विक्रम सिंह जाटव, सहा० उ०नि० बीरेन्द्र कुमार नरवरियासहा० ग्रेड-2, सतीश चन्द्र कटारे अधीक्षक, प्रकाश रायकवार भृतय आदि उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाइन दतिया के उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह सहित पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।