खुद को चिकित्चा अधिकारी बताकर झोला छाप कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता रहा।
सिरोही: कई दिनों से झोलाछाप डॉक्टर बनकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था और मरीजों के मोटी रखम एठ रहा था। कुछ लोगो ने सोचल मीडिया पर झोला छाप डॉक्टर की उपलब्धि बघान की गई। तभी चिकित्चा विभाग की टीम ने रेवदर उपखण्ड के गांव धाण में अवैध रूप से क्लिनिक चलाने व प्रतिबन्धित दवाईयों के विक्रय करने वाले एक झोला छाप को पकड़ा है। टीम ने प्रतिबंधित दवाईयों भी जब्त की है। खण्ड मुख्य चिकित्चा अधिकारी डॉ सुमेर सिह भाटी व चिकित्चा अधिकारी दातलाई के डॉ जितेंद्र कुमार मय टीम ने धाण गाव दंबिश देखर गाव में बिना लाइसेंस दवाईया विक्रय करने वाले व ईलाज करते पाए जाने पर डांगराली(रेवदर) निवासी संजयपाल सिंह पुत्र गंगा सिह देवड़ा के कब्जे से दवाईया बरामद की गई। चिकित्चा विभाग ने कारवाई करते हुए संजय पाल सिंह को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।