Advertisement

लखीमपुर : लोकसभा चुनाव का बहिष्कार,रोड नही तो वोट नही।।

www.satyarath.com

“रिपोर्टर विवेक पाण्डेय”

07/04/2024

लखीमपुर खीरी,उत्तर प्रदेश 

“लोकसभा चुनाव का बहिष्कार”

• रोड नही तो वोट नही

• सामूहिक पंचायत में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का किया गया बहिष्कार करने का ऐलान

• एक ही नारा रोड नहीं तो वोट नहीं

satyarath.comलखीमपुर खीरी, इलाके की समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर शुक्रवार को क्षेत्र वासियों के द्वारा सामूहिक पंचायत का ऐलान किया गया था जिसका आयोजन कल रविवार को ग्राम मुंडा विष्णु में किया गया पंचायत में ग्राम मूड़ा विष्णु, मझिगवां, बेलवा, मुगलाखेड़ा, समेत अन्य कई गांव के लोग एवं क्षेत्रवासी उपस्थित होकर क्षेत्र के संपर्क मार्गो की प्रमुख समस्या को लेकर जिसमें मझिगवां से बैदाखेड़ा तक 5 किलोमीटर का मार्ग एवं मुंडा विष्णु से घरथनिया अजान रोड तक संपर्क मार्ग 1 किलोमीटर सड़क के निर्माण की मांग पर सामूहिक चर्चा की गई जिसमें चर्चा का विषय यह रहा कि अभी तक हमने मौजूदा विधायक सांसद एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी अपनी समस्याओं को बता चुके हैं जिसमें सिर्फ 8 वर्षों से आश्वासन ही मिलता है परंतु आए दिन समस्या बढ़ती जा रही है दोनों सड़कों में वर्तमान समय में बहुत ही गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं पर जनप्रतिनिधि खामोश रहें ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!