श्रावस्ती,उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती,जनपद के राप्ती नदी में डूबी बालिकाओं का आज तक सुराग नहीं लग सका है। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कर रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मध्यनगर निवासी विद्याराम की पुत्री प्रीती तिवारी बुधवार को भैंस चराने नदी किनारे गई थी। भैंसे पानी पीने के लिए नदी में चली गई। इस पर प्रीती उन भैंसों को नदी से बाहर निकालने गई। गहरे पानी में जाने के बाद वह बाहर नहीं निकली। सूचना पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिंन पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस भी पांच दिनों से तलाश कर रही है। किन्तु अब तक किसी का पता नहीं चला है। उसका व सका है। इसी तरह से शुक्रवार को ग्राम अमवा निवासी वैधू की पुत्री निशा रात में शौच के लिए गई थी फिसल गया और वह नदी में डूब गई। परिजन व पुलिस तीन दिनों से उसकी तलाश नदी में की किन्तु अब तक उसका कहीं सुराग नहीं लगा है।
















Leave a Reply