जन सहयोग ने दूध नदी पुल के दोनों ओर चलाया स्वच्छता अभियान
सत्यार्थ न्यूज़ पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
कांकेर। रविवार को सुबह “जन सहयोग ” समाज सेवी संस्था द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के सहयोग से दूध नदी के पुराने पुल के दोनों ओर विशेष साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में निकाले गए कचरे का निष्पादन किया गया। जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने आसपास के दुकानदारों से विनम्रता पूर्ण प्रार्थना की कि आप लोग सफ़ाई अभियान में इतना तो सहयोग दे ही सकते हैं कि कचरा नदी में ना डालें और नगर पालिका के सफ़ाई वाहनों का लाभ उठाएं दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिनों से सफ़ाई वाहन नहीं आ रहे हैं।
अजय पप्पू मोटवानी ने तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फोन कर स्थिति बता दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आश्वासन दिया कि गाड़ी बराबर आएगी। अगर किसी दिन नहीं आती है तो मैं अपना नंबर दे देता हूं मुझे सूचित करेंगे तो गाड़ी आ जाएगी। आज के स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले अखिल भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के संगठन सचिव टीके जैन,संरक्षक बालकृष्ण तोमर, प्रभारी संयोग साहू एवं अन्य सदस्य उत्साह पूर्वक सक्रिय रहे। उन्होंने भी आसपास वालों से कचरा नहीं फेंकने के लिए निवेदन किया।
जन सहयोग सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लूराम यादव, जितेंद्र प्रताप देव ,करण नेताम ,अखिलेश साहू, भूपेंद्र यादव, दिनेश मोटवानी ,राजेश चौहान आदि सदस्यों ने जमकर कई घंटे श्रमदान किया। नदी पुल के आसपास सफाई होते देखकर आम जनता में भी खुशी की लहर दौड़ गई और सड़क तथा पुल से गुज़रने वाले नागरिकों ने संस्था के सदस्यों तथा पूर्व सैनिकों को बधाइयां दीं तथा उनके इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य की सराहना की