रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
अधिवक्ता ने मुसहर बस्ती में लगवाया हैंडपम्प
(कौंधियारा प्रयागराज ) कौंधियारा क्षेत्र के जोकनई ग्राम पंचायत के रौंहा मजरे में मुसहर बस्ती में पानी की घोर समस्या को देखते हुए अधिवक्ता सुभाष तिवारी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा हैंडपंप अधिष्ठापन उस बस्ती में कराया गया जिससे उस बस्ती को पानी की समस्या से निजात मिली अधिवक्ता सुभाष तिवारी जी के इस कार्य से प्रभावित होकर जोकनई ग्राम पंचायत के सम्मानित लोगों द्वारा जिसमे श्री राममणि शुक्ला नन्हेंलाल गुप्ता और राजूराम गुप्ता अकबर खान द्वारिका प्रसाद शुक्ला आदि लोगों ने श्री तिवारी जी के इस कार्य की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापन भी किया मौके पर मीडिया के लोग भी मौजूद थे तिवारी जी का यह बड़ा ही सराहनीय कार्य रहा