Ashwin soni
Madhya pradesh
Indore
Tehsil: Rau
इंदौर में केबिन बना रहे वेल्डर की मौत: 15 फीट उंचाई पर प्लाय टूटने से नीचे गिरे थे
इंदौर के राऊ इलाके में एक हादसा हो गया। यहां एक वेल्डर उंचाई से नीचे आ गिरा। उसे नजदीक के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। करीब एक घंटे चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
राऊ पुलिस के मुताबिक घटना पिगडंबर की है। यहां लखन (55) पुत्र कन्हैया निवासी सांई राम कॉलोनी की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लखन वैल्डिंग का काम करते हैं। गुरुवार को वह ऑफिस में केबिन बना रहे थे। तभी केबिन की प्लाय टूटने से वह नीचे गिर गए। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए। यहां मौजूद अन्य कर्मचारी उन्हें खडंवा रोड के अस्पताल लेकर गए। पुलिस के मुताबिक हादसे को लेकर जांच की जा रही है। जहां हादसा हुआ वहां सीसीटीवी फुटेज से जानकारी निकाली जा रही है।