अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
दीनदयाल विचार मंच की बैठक हुई संपन्न
गाडरवारा। विगत दिवस पंडित दीनदयाल विचार मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दीनदयाल विचार मंच की संयोजक अनूप जैन ने भविष्य की राजनीति बनाते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद संस्था का कार्यालय नियमित रूप से संचालित होगा तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए गैर राजनीति रूप से जनकल्याणकारी कार्यों को संचालित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मंच के सहसंयोजक राजेश जैन थाला वाले बताते हैं कि संगठन को मजबूत करते हुए पदाधिकारीयो के बीच कार्य का विभाजन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण 5 जून के उपरांत ही मंच की गतिविधियों को सक्रिय किया जाएगा। इसके अलावा अनेक प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, अशोक राजपूत, बाबूलाल जाटव सहित अनेक लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।