श्रावस्ती उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती, जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र भिन्गा के रामगढी गौवहनिया गांव में गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग लगभग 100 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

श्रावस्ती, जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र भिन्गा के रामगढी गौवहनिया गांव में गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग लगभग 100 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
शुक्रवार को अज्ञात कारण से रामगढी, गौवहनिया गांव के गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग से उमाशंकर यादव का 20बीघा पंकज और मनोज का 10 बीघा व हरिश, सतीश,अमरेश, का पांच पांच बीघा सहित अनोखी गुप्ता, होली सोनकर,बनवारी सोनकर, राधेश्याम, फुलवासा, निर्मला देवी, के साथ घनश्याम शुक्ला का लगभग 20 बीघा गेहूं जब-तक ग्रामीण और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply