Advertisement

गोण्डा – अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर खनन विभाग नें की कार्रवाई

www. Satyarath.com

संवाददाता अय्यूब आलम

गोण्डा

06 अप्रैल, 2024

अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर खनन विभाग नें की कार्रवाई

www. Satyarath.com गोण्डा शनिवार को सबह पांच बजे खनन विभाग की टीम द्वारा गोण्डा-बाराबंकी रोड, गोण्डा-फैजाबाद रोड व गोण्डा से इटियाथोक तक उप खनिज लदे 20 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें मिश्रौलिया पुलिस चौकी के पास दो ट्रक संख्या UP34T4835 व UP32FN1120 प्रपत्र ई-एमएम-11 में अंकित मात्रा से अधिक उपखनिज बालू का परिवहन करते हुए पाये जाने पर थाना नगर कोतवाली की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।

उक्त के पश्चात् गोण्डा-बलरामपुर रोड पर एक ट्रक संख्या UP33AT8957 जिसमें बालू लगभग 31 घनमीटर लोड पाया गया, जो बिना वैध प्रपत्र के परिवहन कर रहा था, थाना कोतवाली नगर की अभिरक्षा में दे दिया गया। जिनसे शमन के रूप में रू0-1,01,910.00 राजस्व प्राप्त होगा। उक्त तीनों वाहनों के सम्बन्ध में परिवहन विभाग गोण्डा को अवगत कराया गया। उप संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मौके पर आकर तीनों ट्रक का ऑनलाइन चालान किया गया, जिसमें निहित धनराशि रू0-1,84,000.00 है। राज्य कर विभाग को पृथ्क से अवगत करा दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!