9 अप्रैल से कोरबा के अप्पू गार्डन में वेवपूल का संचालन, सप्ताह में इतने दिन लुफ्त उठा सकेंगे शहर वासी
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सीएसईबी चौक के समीप स्थित विवेकानंद उद्यान-अप्पू गार्डन में स्थित वेवपूल को 9 अप्रेल मंगलवार से आमजन के उपयोग हेतु खोल दिया जायेगा। वेवपूल सप्ताह में 3 दिन मंगलवार शुक्रवार व रविवार को संचालित होगा तथा सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक केवल परिवार व महिलाओं के लिए एवं 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पुरुषों के लिए खोला जाएगा।
यहां उल्लेखनीय है कि लोगों को कृत्रिम समुद्री लहरों का लुत्फ उठाने के लिए निगम द्वारा विवेकानंद उद्यान में वेवपूल का संचालन वर्षों से किया जा रहा है, वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए 9 अप्रैल मंगलवार से पुनः वेव्हपूल का संचालन प्रारंभ हो जाएगा तथा सप्ताह में तीन दिन उक्त तिथि व समय पर संचालित होगा । वेवपूल के उपयोग हेतु शुल्क निर्धारित है तथा इस हेतु महिला व पुरुषों के लिए 75 रुपए एवं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 रुपये शुल्क रखा गया है।


















Leave a Reply