Advertisement

बागपत में छह प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, बसपा प्रत्याशी की पत्नी भी निर्दलीय मैदान में, करोड़पति हैं BSP उम्मीदवार

http://satyarath.com/

बागपत में छह प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, बसपा प्रत्याशी की पत्नी भी निर्दलीय मैदान में, करोड़पति हैं BSP उम्मीदवार

बसपा प्रत्याशी समेत प्रवीण बंसल समेत छह लोगों ने भरे पर्चे। सुरक्षा की दृष्टि से कलक्ट्रेट को छावनी बनी नजर आई। कलक्ट्रेट के सामने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर कलक्ट्रेट साइड में दोनों ओर 100-100 मीटर पहले बैरियर तथा जिग जैग लगाकर उम्मीदवारों के अनावश्यक लोगों को रोकने का प्रबंध किया गया। बीएसपी प्रत्याशी की पत्नी ने भी पर्चा भरा है।

बागपत सत्यार्थ न्यज संवाददाता अभिषेकशर्मा। लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्माने लगा है। बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा इसलिए नामांकन करने के काम तेज हो गया है। बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल समेत छह लोगों ने नामांकन किया। इस दौरान कलक्ट्रेट पर सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।
बुधवार को कलक्ट्रेट के मुख्य गेट से केवल उन लोगों को प्रवेश दिया गया जो नामांकन पत्र खरीदने या जमा कराने के लिए आए। बाकी लोगों को दूसरे गेट से प्रवेश दियागया। प्रात: 11 से दोपहर तीन बजे तक जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या चार में नामांकन प्रक्रिया चली। बसपा से 43 वर्षीय प्रवीण बंसल निवासी एफ-12, ईस्ट ज्योति नगर दिल्ली ने नामांकन किया है। उन्होंने नामांकन के दो सेट जमा कराए हैं।
इससे पहले बसपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए जहां से नामांकन कराने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे थे। बसपा मंडल कोर्डिनेटर जगरूप जाटव, जिलाध्यक्ष विक्रम भाटी, जिला प्रभारी वीरेंद्र जाटव व मोहित आनंद, हाजी फिरोज, शशिकांत तथा सुनील आदि मौजूद रहे। वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी से सोहनबीर, सुभाष निर्दलीय, आजाद अधिकार सेना से मुकेश कुमार शर्मा, रूबी कश्यप पत्नी पत्नी सुभाष कश्यप ने सर्वजन लोक शक्ति पार्टी तथा अंजू बंसल ने अपने 10-10 प्रस्तवकों के साथ नामांकन किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!