Ashwin soni
Madhya pradesh
Indore
इंदौर SGSITS के स्टूडेंट ने तैयार की स्मार्ट हेल्थ डिवाइसः
घर पर होगी स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग; 5 मिनट में मोबाइल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट
इंदौर SGSITS कॉलेज के इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड बायोमेडिकल डिपार्टमेंट स्टूडेंट और स्टाफ ने मिलकर एक स्मार्ट हेल्थ केयर डिवाइस बनाया है। यह डिवाइस घरों में ही स्वास्थ्य की देखभाल करने में सहायक होगी। यह डिवाइस शरीर के तापमान, एसपीओ-2 लेवल और दिल की धड़कन को मापने में सक्षम है। इसके जरिए व्यक्ति अपने घर पर ही इन तीनों चीजों की मॉनिटरिंग कर सकता है।
बायोमेडिकल विभाग के प्रो. विनय मानूरकर ने बताया कि दोनों विभागों ने मिलकर इस डिवाइस को तैयार किया है। यह एक डिजिटल स्टेथोस्कोप है। स्टेथोस्कोप से ट्यूब निकालकर इसे वायरलेस बनाया गया है। स्टेथोस्कोप के पीछे एक सिस्टम लगाया गया है, जो चेकअप की सभी जानकारी मोबाइल में भेज देगा।
इससे दूर से ही खड़े होकर व्यक्ति के दिल की धड़कनों की जांच की जा सकती है। साथ ही शरीर के तापमान और एसपीओ-2 के स्तर की भी जांच कर सकते हैं। इसके लिए एक मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इसमें व्यक्ति की रिपोर्ट की जानकारी मिल जाएगी।
मार्केट में यह हेल्थ केयर डिवाइस 4 से 5 हजार रुपये