: कलक्ट्रेट के पास और शिखर के जंगल में लगी आग
बागेश्वर/कपकोट। जिला मुख्यालय में कलक्ट्रेट के समीप की पहाड़ी के साथ ही कपकोट के शिखर के जंगल में आग लगने से वनस्पति को खासा नुकसान पहुंचा है। बृहस्पतिवार की शाम को कलक्ट्रेट के पास की पहाड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। उधर, शिखर के जंगल में आग से चारों तरफ धुआं फैल गया। शाम तक धुएं का गुबार उठता रहा। कपकोट के वन रेंजर एनडी पांडेय ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना पर वन कर्मियों को आग बुझाने के लिए भेज दिया है। आग पर काबू पा लिया जाएगा। वहीं, कलक्ट्रेट के पास की पहाड़ी में लगी आग को नियंत्रित फुंकान बताया जा रहा था।
न्यूज रिपोर्टर दीपक कुमार बागेश्वर उत्तराखंड