रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़ लखनऊ
दिनांक – 04/03/2024
थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2024 को कुल तीन वारंटी को भिन्न-भिन्न स्थानो से गिरफ्तार किया गया।
लखनऊ थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2024 को कुल तीन वारंटी को भिन्न-भिन्न स्थानो से गिरफ्तार किया गया। वारंटी मो0 हम्माद पुत्र अंजुम जमाल नि० गुड फूड रेस्टोरेन्ट एरा हॉस्पिटल रोड ठाकुरगंज उम्र करीब 24 वर्ष संबंधित मु0अ0सं0-03/23 धारा- 354क/3541/504/506 आईपीसी व 9/10 पाक्सो एक्ट थाना ठाकुरगंज लखनऊ 02-विमलेश कुमार गुप्ता पुत्र भवन लाल निवासी आम्रपाली योजना एच-3-177 थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 53 वर्ष 03-विजय पुत्र हरीलाल वाल्मीकि निवासी घास मण्डी नैपियर रोड कालोनी पार्ट-2 थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष संबंधित मु0अ0सं0-745/13 धारा-294 आईपीसी थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
वारंटी मो० हम्माद पुत्र अंजुम जमाल नि० गुड फूड रेस्टोरेन्ट एरा हास्पिटल रोड ठाकुरगंज उम्र करीब 24 वर्ष 02- विमलेश कुमार गुप्ता पुत्र भवन लाल निवासी आम्रपाली योजना एच-3-177 थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 53 वर्ष 03-विजय पुत्र हरीलाल वाल्मीकि निवासी घास मण्डी नैपियर रोड कालोनी पार्ट-2 थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया।