रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (उत्तर प्रदेश) साउंघाट ब्लाक
बस्ती जिले के साउंघाट ब्लाक के अंतर्गत ग्राम-सभा बटेला के उत्तर पूर्वा पर दिन में अज्ञात कारणो से लगी भयंकर आग
आग की चपेट में गांव के
1,अशर्फी लाल S/O राम प्रकाश
2,राजेश S/O पारस नाथ
3,कृष्णावती W/O स्वा: अंबिका प्रसाद
4,रमेश S/O राम सँवारे
5,दीन दयाल S/O सुखराम
रेश्मा, अर्जुन, जोन कुमार, कैलाश पति, कई लोगों का रिहाइशी मकान व छप्पर के मकान, बकरी, ठेला,मोटरबाइक,साइकिल कई बीघे तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हुईं
आग बुझाते समय स्थानीय
सुन्दर s/O दीन दयाल उम्र लगभग 17 वर्ष आग बुझाने में जला लड़का गंभीर रूप से घायल हुआ
बस्ती में चल रहा इलाज
- सूचना पाकर भीम आर्मी ASP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव में देर रात्रि पहुंच कर जाना हाल
स्थानीय लोगों से बातचीत में बताया गया
वर्तमान ब्लाक प्रमुख साउंघाट, ग्राम प्रधान, लेखपाल,पहुंच कर नुकसान का जायजा लिए
मा.प्रमुख के द्वारा अग्नि पीड़ितों को कुछ आर्थिक सहयोग की भी बात सुनी गई
ग्राम वासियों ने आर्थिक सहयोग की ब्लाक प्रमुख जी की सराहना भी की
- ब्लाक प्रमुख ने मौके पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किये
इस दुख की घड़ी में हमारे साथ देर रात भीम आर्मी ASP पार्टी के
विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर महेंद्र कुमार जी, भीम आर्मी के कार्यकर्ता राहुल राज, विकास कुमार, मुकेश कुमार, विशाल कुमार एवं अन्य दर्ज़नों साथी रहे मौजूद
भीम आर्मी की टीम ने देखा पूरा गांव अंधेरे में रहा
पता चला कि गांव का मेन केबल कुछ जल चुका है
वहीँ से विजली विभाग के अधिकारियों से बात किया गया
तो कल तक ठीक कराने का आश्वासन मिला है
कुछ मीडिया के साथियों से बात करने का प्रयास किया गया है
कल तक वह भी पहुँच कर मौके की हालत जानकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने