लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई ने मनाया होली मिलन समारोह
सत्यार्थ न्यूज़ /मनीष माली की रिपोर्ट
सुसनेर//लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई का होली मिलन समारोह डग रोड़ स्थित जागीरदार फॉर्म हाऊस पर रखा गया। होली मिलन समारोह में लघु उद्योग भारती इकाई सुसनेर के लगभग 50 से अधिक सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर राजेश देशमुख जागीदार के द्वारा सह भोज का कार्यक्रम भी रखा गया।