रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
बेरहा सूईयाडीह के पूर्व मुखिया का निधन
डुमरी:प्रखंड अंतर्गत बेरहा सूईयाडीह के पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव की आकस्मिक निधन गुरूवार को हो गया जिसकी खबर पाकर पंचायत के वर्तमान मुखिया सह युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह लोकसभा के भावी उम्मीदवार सुबोध यादव शोक संतप्त परिवार से मिल सांत्वना दी साथ ही शव की अंतिम यात्रा में शामिल हो कर अर्थी को कांधा भी दिया।मृतक अपने पीछे भरा-
पूरा परिवार छोड़ गये हैं।युवा सामाजिक कार्यकर्ता
सुबोध यादव ने कहा कि मनुष्य जीवन की अकाट्य सच्चाई मृत्यु है लेकिन जो व्यक्ति अच्छे कार्य करके इस दुनिया से विदा होते हैं वे मरकर भी सभी के दिलों में जिंदा रहते हैं विचारों के रूप में।कहा कि किसी के शव यात्रा में शामिल होना सबसे बड़ा पुण्य है।