नगर परिषद ने रोड निर्माण कार्य के लिए गुमटियां हटवाकर की जवाबी कार्यवाही
सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
सुसनेर l नगर में रोड के निर्माण कार्य को लेकर के नगर परिषद सुसनेर के द्वारा विधायक कार्यलय के समीप रोड के किनारे पर रखी हुए गुमटीयो को हटाया जा रहा है तथा परिषद् द्वारा गुमटीया जप्त करने की करवाई भी की जा रही है नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी नागर एवं पटवारी गोवर्धन शर्मा सहित नगर परिषद के कर्मचारी की उपस्थिति में हटाई गईं