अखंड सौभाग्य के लिए गले में धारण किया सुत का धागा
ग्रह दशा सुधारने के लिए महिलाओं ने की दशा माता की पूजन
सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
सुसनेर/ नगर में गुरुवार को नगर की सभी महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजन कर अपने अखंड सौभाग्य की एवं गृह दशा सुधारने के लिए दशा माता का पूजन किया व गले में सूत का धागा धारण किया। अपने घर में सुख शांति की कामना भी की पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर वही बैठ कर दशा माता की कथा भी सुनी उसकर बाद अपने अपने घर पहुंच कर घर के सामने हल्दी व कुमकुम से स्वास्तिक का चिन्ह भी बनाया नगर में मालीपुरा, नर्बदिया नाला ,इतवारिया बाजार ,शुक्रवारिया बाजार, महुडी दरवाजा, पांच पुलिया क्षेत्र, बड़ा जिन, मनकामेश्वर मंदिर,मैंना रोड, डाकबांग्ला, जामुनिया रोड स्थित सभी जगह पर महिलाओं की काफी भीड़ पूजन करती देखी गई।