* रिपोर्टर योगेंद्र मोहरसिया छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
पूर्व विधायक। पं रमेश दुबे जी ने की पहल ।*
पुन: शुरू होगा आमगांव सायलो केंद्र ।
चौरई । सीएम डा मोहन यादव जी के चौरई नगर आगमन पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने पत्र सौंपकर किसानों की सुविधा के लिए ग्राम आमगांव में गेहूं फसल उपार्जन हेतु सायलो केंद्र को पूर्ववत प्रारंभ किए जाने की मांग रखी जिसपर सीएम श्री यादव ने आश्वत किया की निर्वाचन आयोग से जल्द ही चर्चा कर आमगांव सायलाे केंद्र पुन: शुरू किया जाएगा ।