दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
आदरणीय सभी साथियों को नमस्कार ????
Sir आज अपने साथी स्वर्गीय Hav Surender Singh की 13वीं उनके निवास स्थान गांव दुबल्धन में थी। इस दुःख समय में अपने H/Sub Maj JP, जगबीर सिंह गहलोत, बसंत साहब, बागपत से H/ Sub Maj राजेंद्र सिंह & रामपाल साहब , यूनिट से Sub संदीप hav अजय,Hav हरेंद्र,Hav राजेश,Ex Hav Sunil Ahlawat basketball,Ravi prakash,Anil, राजपाल,parmod बागपत मेरठ से Ex Hav राजेंद्र सिंह कसाना,ex Hav ललित कुमार आदि लोग सुरेंद्र सिंह परिवार के बीच पहुंच कर हवन यज्ञ में शामिल हुए और स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के परिवार को आश्वासन दिलाया की पूरा गुरेज परिवार इस दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़ा और हमेशा आपके साथ रहेगा। किसी भी परेशानी में आप याद करोगे तभी आपके साथ खड़े मिलेंगे।
दोस्तों बहुत ही बड़े दुःख का समय है ऐसे में इंसान ही इंसान की अपनो के साथ खड़े होकर हिम्मत और हौसला बढ़ा सकता है इसलिए आज गुरेज परिवार के इतने साथी अपना कीमती समय निकाल कर स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह परिवार के बीच पहुंचे और गुरेज exservicemen welfare association द्वारा ऐसी दुखद घड़ी में निर्धारित की गई राशि 50,000/ रुपए का बैंक चैक दुबधन गांव से ही काफी पहले रिटायरमेंट गए दूसरे बुजर्ग JP Singh साहब द्वारा GEWA के सेक्रेटरी जगबीर सिंह गहलोत और अन्य पहुंचे उपरोक्त साहब लोगों की मौजूदगी में शहीद सुरेंदर सिंह की पत्नि वीर नारी REENA DEVI और सुरेंदर सिंह के दोनों बच्चों को सहयोग स्वरूप भेंट किया गया। दोस्तों ये वे दुखद पल थे कि किसी के पास कहने के लिए कुछ नहीं था कुछ नहीं था कि क्या कहें आप सभी समझते हैं हमारे बीच से एक जवान साथी हमेशा हमेशा के लिए हमें छोड़ गया है।
फिर भी अपने बड़ों ने हिम्मत के साथ भाई स्वर्गिय सुरेंद्र सिंह के परिवार का हौसला बढ़ाया हिम्मत रखने की सलाह दी।
इस दुखद घड़ी में अपना कीमती समय निकाल कर सुरेंद सिंह परिवार के बीच पहुंचने और आप लोगों द्वारा गुरेज वैलफेयर एसोसियेशन में अपना लगातार सहयोग करने के लिए एकता को बनाएं रखने के लिए, सुख दुःख में एक साथ खडे रहने के लिए अपनी गुरेज टीम को दिन प्रतिदिन बड़ी और मजबूत बनाने के लिए आप सभी का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद ।????
गुरेज टीम की इस एकता की मिशाल वाली मुहिम में खुद भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और अपने आसपास के ज्यादा से ज्यादा साथियों को भागीदार बनाएं जिससे हम और बढ़चढकर एक दूसरे के सुख दुःख में साझीदार बनें।
जय हिन्द, जय भारत ।
गरुड़ का हूं बोल प्यारे।
????????????????????????


















Leave a Reply