रिपोर्टर योगेन्द्रमोहरसिया छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा१२४ शक्ति केंद्र रानीखेरी की बैठक हुई संपन्न
चौरई अंतर्गत तहसील मैं चांद::आज दिनांक 2 अप्रैल दिन मंगलवार रानीखेरी शक्ति केंद्र की बैठक ग्राम पंचायत चिखली खुर्द में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से चांदमंडल महामंत्री बनवारी महोरे जी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश सोलंकी जी, मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई । केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई
एवं पार्टी की ओर से मिले झंडा बैनर एवं सामग्री शक्ति केंद्र के ग्रामों में वितरण किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत चिखली खुर्द सरपंच अनुसुइया राजू वर्मा, मंसाराम जी सोनू वर्मा राजेश पटेल प्रीतम जी,पूरन पटेल भूप सिंह वर्मा मेघराज यादव बिरजू वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा राधेश्याम साहू पतिराम वर्मा जयपाल वर्मा सहित कार्यकर्ता क्षेत्रीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।