Advertisement

प्रतापगढ़ : भागवत में निहित है विश्व का कल्याण -महंथ उमापतिदास जी महराज

www satyarath.com

भागवत में निहित है विश्व का कल्याण -महंथ उमापतिदास जी महराज

www satyarath.com

कटेहटी स्थित हनुमानगढी धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रही भीड़।।

घुइसरनाथ धाम प्रतापगढ : श्रीराम जानकी मंदिर बाबा घुश्मेश्वरनाथधाम के महंथ उमापतिदास जी महराज ने कहा कि भौतिकता से दूर रहकर हरिभजन करने व स्वयं को पूरी तरह ईश्वर को समर्पित कर देता है, वही सच्चा भक्त होता है। यह बातें कटेहटी स्थित हनुमानगढी धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस कथा व्यास के रुप में कही।मुख्य यजमान अजीत प्रताप सिंह व श्रीमती रागिनी सिंह के संयोजन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत का मूल वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग प्रशस्त करने का है।भागवत का मर्म समझ लेने वाले मानव का मोक्ष सम्भव हो जाता है।

उन्होंने भगवान श्री हरि के चौबीस अवतारों का सारगर्भित वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कहा कि धरा पर जब भी अधर्म बढा प्रभु ने धर्म की रक्षा और स्थापना के लिए धरती पर विभिन्न रुपों में जन्म लिया।महराज जी ने सुखदेव जन्म की व्याख्या कर लोगों को भावविभोर कर दिया और कहा कि राजा परीक्षित के कारण ही कलयुग में भागवत श्रवण करने का सुवसर मानव जाति को प्राप्त हुआ है।

कथा व्यास ने कहा कि भागवत के चार अक्षरों की व्याख्या करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व का कल्याण भागवत में निहित है।इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त से त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे ,उसे हम भागवत कहते है।कथा व्यास ने द्वितीय दिवस के विविध प्रसंगों का सरस वर्णन कर श्रोताओं में आध्यात्मिकता का संचार किया। आभार प्रदर्शन केके सिंह ‘कृष्णा’ने किया।इस मौके पर डा के के मिश्र,पं उपेंद्र मिश्र , फौजी रामकरण शुक्ल,शिवमराज पांडेय,आनंद सिंह, विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर प्रतापगढ उत्तर प्रदेश से विष्णु मिश्रा

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!