श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
उत्तर प्रदेश
श्रावस्ती जनपद में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों की अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो हजार छोटे वाहनों के साथ ही करीब 800 हल्के व भारी वाहनों को अधिग्रहीत किया जाएगा। वाहन स्वामियों को इस बार किराया भी बढकर मिलेगा।
परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग की ओर से वाहनों के किराये को निर्धारित किया गया है। 15 से 20 सीटर बसों के लिए 1697 रुपये प्रतिदिन, 25 से 34 सीटर बसों के लिए 1912 रूपये वहीं 3 से 40 सीटर बसों के लिए 2139 व 41 से 45 सीटर बसों के लिए 2213 व 46 सीटर से अधिक क्षमता वाली बसों के लिए 251 रूपये का भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार 1450 सीसी डीजल इजन वाली चार पहिया वाहनों को 1460 रूपये व पाच सीटर से अधिक क्षमता वाली चार पहिया वाहनों को 2140 रूपये दिए जाएंगे। इसी तरह से पेट्रोल से चलने वाले 1200 सीसी इजन बाहनों को 1264 रूपये दिए जाएंगे। वहीं भारी वाहनों में क्षमता के अनुसार 1572, 1677, 1944, 2140 व टैक्टर को 537 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे। यदि वाहन स्वामियों की ओर से अधिग्रहीत वाहनों को समय से नहीं पहुंचाया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है।