बहराइच
संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
क्षास्थली फाउंडेशन ने बच्चो को बाटी किताबें एवं लेखन सामग्री, किताबें एवं स्टेशनरी पाकर बच्चे हुए ख़ु
घाघरा के किनारे स्थित बस्तियों मे बच्चो को शिक्षास्थली फाउंडेशन द्वारा किताबें एवं लेखन सामग्री बितरण किया गया, बच्चे किताबें एवं लेखन सामग्री पाकर बहुत ख़ुश हुए, इस अवसर पर ग्राम प्रधान, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, शिक्षास्थली फाउंडेशन की स्वयंसेविका संगीता ने बच्चो को मेहनत से पढ़ाई करने को कहा, निदेशक डॉ.पंकज शुक्ला ने बच्चो को पढ़ने मे कोई भी दिक्कत होंगी, तो संस्था उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेंगी, उन्होंने लोगो को प्रेरित करते हुए कहा की आप सभी अपने बच्चो को पढ़ाये और उनके विकास मे भागीदार बने.
संस्था की कार्यकारी संगीता ने सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया.