रिपोर्टर योगेन्द्रमोहरसिया छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश।
अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम जुंगावानी मैं लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के, समर्थन में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे।चौरई विधानसभा प्रभारी लखन कुमार जी वर्मा
*मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल जी नरसिंहपुर, श्रीमान लखन कुमार वर्मा जी चौरई.
अमरवाड़ा आज दिनांक 2 अप्रैल दिन मंगलवार को अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी आदरणीय सुश्री मोनिका बटटी जी के विधानसभा क्षेत्र मैं आज लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू जी के समर्थन में पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल जी विधानसभा प्रभारी एवं अमरवाड़ा ग्रामीण मंडल प्रभारी लखन कुमार वर्मा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी सभी देशवासियों को मेरे प्यारे परिवार जनों आप सभी को राम-राम भेजा है।10 वर्ष पूर्व जब सब ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर आपकी सेवा करने का अवसर दिया था।तब हमने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के सबसे निचले पायदान के लोगों को भी मुख्य धारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ शुरुआत की थी सरकार बनते ही हमने संकल्प लिया था कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार रहेगी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास की प्रेरणा सेहमने इन 10 सालों में निरंतर ऐसी योजनाएं लागू की जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हो और उनका जीवन आसान बने हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगाते रहे लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी नहीं हटी।गरीबी हटाओ के नाम पर विपक्षी दल राजनीति तो करते थे मगर इसके लिए कोई कार्य नीति नहीं बनाई।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मेरे लिए चार जाति सर्वोपरि है गरीब, युवक, किसान ,महिला, इसके अंतर्गत गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण युवा उत्थान एवं किसान सम्मान, गांव गांव में बिजली नल से जल।रामराज्य आत्मनिर्भर विश्व गुरु चंद्रयान 3 जी-20 महिलाओं के लिए 33% आरक्षण रेल सड़क एयरपोर्ट शिक्षा।
प्रभु श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होना।
प्रधानमंत्री आवास योजना , 51 करोड़ से अधिक जनधन खाते, 10 करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, 12 करोड़ शौचालय का निर्माण,55 करोड़ लाभार्थियों को ₹500000 की स्वास्थ्य सुरक्षा, डिजिटल लेनदेन में नंबर एक, अनुच्छेद 370, वंदे भारत मिशन के तहत 2.97 करोड़ लोगों को सुरक्षित वापसी,
इस दौरान मध्य प्रदेश पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल, विधानसभा प्रभारीचौरई एवं अमरवाड़ा ग्रामीण मंडल प्रभारी आदरणीय लखन कुमार जी वर्मा, अनिल राय जी, अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी मोनिका बट्टी जी, नरसिंहपुर लोधी समाज अध्यक्ष ओमकार पटेल, नूर सिंह पटेल जी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी जी, ओंकार जी, संतोष पटेल जी नगर अध्यक्ष ग्रामीण मंडल शैलेंद्र पटेल जी विनोद चंद्रवंशी जी, भगलाल वर्मा (पटवारी) लोधी समाज जिला अध्यक्ष अतर लाल पटेल शिव हरिश्चंद्र पटेल जी, जी .एल. वर्मा जी, सुखदायल वर्मा जी सूरज पटेल छिंदवाड़ा विनय वर्मा चौरई बलवंत वर्मा दिलीप वर्मा जी ,मोहित साहू , कृष्ण वर्मा करबदोल द्वारका वर्मा पूर्व सरपंच दिनेश वर्मा कृपाराम वर्मा सहित अमरवाड़ा के आसपास के लोग एवं देव तुल्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।