Advertisement

गोण्डा – 85 वर्ष से ज्यादा की है उम्र तो घर बैठे डालें अपना वोट

संवाददाता अय्यूब आलम

गोण्डा

02 अप्रैल 2024

 85 वर्ष से ज्यादा की है उम्र तो घर बैठे डालें अपना वोट

गोण्डा अपर जिला मजिस्ट्रेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष की आयुवर्ग के ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अतः जनपद की समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग के ऊपर के मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। फार्म-12डी (प्रारूप-12घ) अधिसूचना जारी होने के पांच दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयुवर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। उक्त फार्म-12डी (प्रारूप-12घ) भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर मीनू के अन्तर्गत Candidate Nomination and other forms के लिंक पर उपलब्ध है तथा जिला निर्वाचन अधिकारी, गोण्डा की वेबसाइट डीईओ पोर्टल के होमपेज पर फार्म – 12डी के लिंक (हिन्दी एवंर अंग्रजी भाषा में) पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!