Advertisement

हापुड़ – तीर्थ नगरी गंगा किनारे बृजघाट पर पार्किंग को लेकर अवैध वसूली पर हुई बड़ी कार्रवाई

www.satyarath.com

तीर्थ नगरी गंगा किनारे बृजघाट पर पार्किंग को लेकर अवैध वसूली पर हुई बड़ी कार्रवाई बृजघाट पार्किंग को लेकर अवैध वसूली को लेकर लड़ाई झगड़ा मारा पीटी की शिकायत आम हो गई थी

satyarath.com24 फरवरी को हापुड़ एसपी को भी वसूली माफियाओं ने कायदे में रहने तक की धमकी तक दे डाली जिसके इसके उपरांत समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा समस्त बृजघाट अवैध वसूली प्रकरण को 29 फरवरी में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जहां जनपद के एसपी तक को अवैध वसूली माफिया द्वारा कायदे में रहने तक की धमकी तक दी जाती हो तो वहां आम श्रद्धालुओं की क्या स्थिति होती होगी इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की एवं समय-समय पर ओचक निरीक्षण की मांग की जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा हापुड़ जिलाधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया इसके उपरांत जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा अधिशासी अधिकारी गढ को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए जिसमें 18 मार्च के आदेश द्वारा अधिशासी अधिकारी ने अंतिम चेतावनी देते हुए ठेकेदार को निर्धारित स्थानों पर ही वसूली के निर्देश दिए गए एवं यदि ऐसा नहीं करता है तो उसके नाम पर स्वीकृत पार्किंग ठेके को निरस्त कर दिया जाएगा साथ ही नगर पालिका पार्किंग प्रभारी को भी समय-समय पर पार्किंग वसूली निरीक्षण के निर्देश जारी किए इसके संबंध में समाज सेवी पंकज लोधी को अवगत कराया गया उक्त कार्रवाई से श्रद्धालुओं में संतोष का भाव देखने को मिला

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर प्रदीप रावत

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!