Advertisement

प्रतापगढ – रानीगंज,प्रतापगढ़- खेलते समय विद्युत पोल में लगे स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई।

www.satyarath.com

बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ

रानीगंज,प्रतापगढ़- खेलते समय विद्युत पोल में लगे स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई।

घटना से परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने हादसे की वजह पुलिस विभाग को बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

satyarath.com

रानीगंज थाना क्षेत्र के मुआर आधारगंज निवासी विनोद कुमार पटेल की तीन वर्षीय पुत्री आयुषी सोमवार सुबह करीब आठ बजे घर से कुछ दूरी पर शहतूत के पेड़ के पास खेल रही थी। बगल में ही स्थित विद्युत पोल में लगे स्टे वायर में करंट उतरने के कारण वह करंट की चपेट में आ गई,जिससे वह झुलस कर घायल हो गई। आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद आयुषी के चाचा बिन्द्रेश पटेल ने रानीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि मेन लाइट को स्टे वायर से जोड़ दिया। इससे करंट उतर आया।

आरोप है की जेई विनय जायसवाल को तार सही कराने के लिए सूचना दी गई थी,बावजूद इसके समस्या दूर नहीं हुई। एसओ रानीगंज आदित्य सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी

प्रतापगढ से विष्णु मिश्रा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!