Advertisement

मथुरा, प्रशासन ने हिंदुओ की आस्था का सम्मान रख कराई कृष्ण कूप की पूजा

www. Satyarath.com

गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा

प्रशासन ने हिंदुओ की आस्था का सम्मान रख कराई कृष्ण कूप की पूजा

 हिंदूवादी संगठनों के चुटभैया नेताओं की उकसाने की कोशिश असफल, कई लोग हिरासत में

www. Satyarath.comमथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में स्थित जन्मभूमि के बगल में मौजूद शाही ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों पर स्थित कृष्ण कूप की महिलाओं ने पूजा की, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हिंदू संगठन के लोगों ने कृष्ण कूप की पूजा का ऐलान किया था। जिसके बाद ईदगाह की गली पर पुलिस का सख्त पहरा रहा, एसएसबी, पीएएली और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ खुफिया एजेंसी के लोग भी मौजूद रहे । 

खुफिया एजेंसी और पुलिस कर्मी हिंदू संगठन और उससे जुड़े लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। हिंदू संगठनों ने ऐलान किया था कि सोमवार सुबह 9 बजे कृष्ण कूप की पूजा करने का ऐलान किया था। बता दें कि शाही ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों पर कृष्ण कूप बना हुआ है।जानकारी के अनुसार कई जगहों पर शीतला सप्तमी पर बासोड़ा पूजा कर पर्व मनाया जा रहा है।

इस खास मौके पर कृष्णकूप की पूजा की पुरानी परंपरा है। कृष्णकूप की पूजा के अधिकार पसोमवार को फैसला आ सकता है।

कुछ दिनों पहले कृष्ण कूप की पूजा की अधिकारिक तोर पर पूजा की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट से की गई थी। इसके लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आवेदन किया था, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार ने अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के जरि कोर्ट में आवेदन दिया था। उन्होंने कहा था कि मस्जिद की सीढ़ियों के पास कृष्णकूप है।

कुएं का निर्माण बज्रनाभ ने कराया था, उन्होंने कहा था कि मुस्लिम पक्ष, हिंदुओं द्वारा पूजा करने का विरोध करता है। पिछली बार पुलिस की तैनाती के बाद पूजा की गई थी। पुलिस ने कई लोगों को माहौल खराब करने के आरोपों में हिरासत में लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!