राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नागर ने किया जनसम्पर्क
सत्यार्थ न्यूज़ /मनीष माली की खबर
सुसनेर / राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद पद के भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर ने आज सुसनेर मंडल के माणा व पायली ग्राम में जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर सोयत मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह गुंलावदा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष कमल गर्ग,कार्यालय प्रभारी राकेश जैन, कार्यालय सहप्रभारी मुकेश हरदेनिया, रवि टेलर,देवकरण मीना,गोवर्धन रातड़िया,किशोर राठौर,सीताराम पाटीदार,भेरूलाल मीना,गिरिराज पाटीदार,विष्णु पाटीदार, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जानकारी भाजपा मण्डल महामंत्री पवन शर्मा द्वारा दी गयी।