Advertisement

शासकीय माध्यमिक शाला कलमढाना पिटेर के विद्यार्थियों का रामटेक शैक्षणिक भ्रमण, ज्ञान व अनुभव का मिला संगम

शासकीय माध्यमिक शाला कलमढाना पिटेर के विद्यार्थियों का रामटेक शैक्षणिक भ्रमण, ज्ञान व अनुभव का मिला संगम

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश


पांढुरना – शासकीय माध्यमिक शाला कलमढाना पिटेर द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 11 जनवरी 2026 को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल रामटेक ले जाया गया, जिससे वे कक्षा में प्राप्त पुस्तकीय ज्ञान को प्रत्यक्ष अनुभव से जोड़ सकें।
भ्रमण की शुरुआत रामटेक स्थित प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन से हुई, जहाँ विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं धार्मिक मूल्यों की जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कपूर बावड़ी का अवलोकन किया, जहाँ उन्हें प्राचीन जल संरचनाओं, उनके महत्व तथा संरक्षण के विषय में जानकारी दी गई। आगे खिंडसी लेक का भ्रमण कराया गया, जहाँ बच्चों ने प्राकृतिक वातावरण, जल स्रोतों और पर्यावरण संतुलन को नजदीक से समझा।
खिंडसी लेक में आयोजित बोटिंग एवं अन्य एडवेंचर गतिविधियों ने विद्यार्थियों के उत्साह को और बढ़ाया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, साहस, सहयोग की भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ। विद्यार्थियों ने अनुशासन में रहकर सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की और पूरे भ्रमण का भरपूर आनंद लिया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रधान पाठक श्री ओंकार साहू, शिक्षक श्री सखाराम ईवनाती एवं अतिथि शिक्षक श्री मुकेश गोहिते, श्री श्रवण ईवनाती, श्री कमलेश चौधरी तथा श्री दिनेश ईवनाती विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षकों द्वारा निरंतर मार्गदर्शन, देखरेख एवं अनुशासन बनाए रखा गया, जिससे यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित रही।
भ्रमण के समापन पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक, रोचक एवं यादगार बताया। विद्यालय प्रबंधन ने भी इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की बात कही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!