Advertisement

मकर संक्रांति पर बच्चों की रचनात्मक उड़ान, पी एस इंदिरा प्रा शा में उत्साहपूर्वक आयोजन

मकर संक्रांति पर बच्चों की रचनात्मक उड़ान, पी एस इंदिरा प्रा शा में उत्साहपूर्वक आयोजन

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश


पांढुर्णा – दिनांक 13/01/2026 को पी.एस. इंदिरा शाला, पांढुर्णा में मकर संक्रांति पर्व उत्साह एवं पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से पतंगें बनाईं और उन्हें सजा-संवार कर अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। यह समस्त गतिविधि शिक्षकों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जिसमें सीमा बिसेन मैडम एवं रामचंद्र उईके सर का विशेष सहयोग रहा। शिक्षकों ने बच्चों को पतंग निर्माण की बारीकियां समझाईं और उन्हें रचनात्मक रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


बच्चों ने पहले स्वयं पतंग बनाना सीखा और तत्पश्चात विद्यालय में शिक्षिका श्रीमति सीमा बिसेन एवं शिक्षक रामचन्द्र ऊईके सर द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए और बेहतर रूप देते हुए बच्चों द्वारा सुंदर पतंगों का निर्माण किया। रंग-बिरंगी पतंगों ने पूरे विद्यालय परिसर को उल्लासमय बना दिया।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को भारतीय पर्वों की परंपरा से जोड़ना, उनकी रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देना तथा आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास का विकास करना रहा। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला तथा अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल की सराहना की।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह मकर संक्रांति समारोह विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुभव बनकर यादगार रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!