सृजन कार्यक्रम के तहत पांढुर्णा थाना परिसर में पुलिस की अनूठी पहल

झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को महिला अपराध, सायबर, यातायात व नशामुक्ति पर किया जागरूक
पांढुर्णा |
जिला पुलिस द्वारा समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए थाना परिसर पांढुर्णा में सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में निवासरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न सामाजिक एवं कानूनी विषयों पर जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों की जानकारी, उनसे बचाव के उपाय, महिलाओं की सुरक्षा हेतु लागू कानूनों, सायबर अपराध के बढ़ते मामलों, ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता तथा नशामुक्ति के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अधिकारियों ने बच्चों को यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112, महिला हेल्पलाइन 181 एवं सायबर हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का भविष्य बच्चों में ही निहित है और उन्हें सही मार्गदर्शन, सुरक्षा एवं अवसर प्रदान करना पुलिस की सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा को जीवन का मजबूत आधार बनाकर आगे बढ़ने, कानून का सम्मान करने तथा किसी भी समस्या की स्थिति में बिना भय के पुलिस से संपर्क करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ। बच्चों ने कार्यक्रम के प्रति खुशी जाहिर करते हुए पुलिस द्वारा दी गई जानकारी को उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी, महिला पुलिस अधिकारी, पुलिस स्टाफ, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिला पुलिस का यह प्रयास समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने तथा सुरक्षित, जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

















Leave a Reply