चांगोबा में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ एक्का दही लाई का भव्य आयोजन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्राम चांगोबा में परंपरा, आस्था और उल्लास से ओत-प्रोत एक्का दही लाई (दही हांडी) का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और मटकी फोड़ परंपरा पर आधारित इस आयोजन में पूरे गांव का वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान गोविंदाओं की विभिन्न टोलियों ने मानव पिरामिड बनाकर ऊँचाई पर टंगी दही, दूध और मक्खन से भरी मटकियों को फोड़कर भगवान कृष्ण की माखन चोरी की बाल लीला को जीवंत किया। आयोजन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे पर्व शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
पेशेवर स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में छिपानाला और मोरघाट की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। वहीं भक्ति और सांस्कृतिक रंग भरते हुए गायक अजय जी धुर्वे द्वारा प्रस्तुत गीत “मुझे लेकर चलो ना बड़ा देव दरबार में” ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। भक्ति गीतों के बीच ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ आनंद लिया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पांढुर्णा निलेश उईके, पूर्व विधायक जतन उईके, ग्राम पंचायत चांगोबा के सरपंच रामप्रसाद वरठे, अजय धुर्वे, बलिराम कवडेती, ईश्वर कवडेती, बब्बू सिंह, सुखराम वरखडे, आनंद साहु, लक्ष्मण साहु, व्यंकट ईवनाती, विशाल साहु, अशोक सल्लाम, सुधाकर कवडेती, नितेश अन्नु कामडी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवासाथी एवं ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली, जिनके सहयोग से आयोजन अत्यंत सफल रहा।
















Leave a Reply