सृजन कार्यक्रम: पुलिस ने किशोरों को दिए साइबर सुरक्षा के गुर, संदेश—पुलिस आपकी मित्र है
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में “सृजन कार्यक्रम” का प्रभावी ढंग से संचालन किया जा रहा है। 5 जनवरी से प्रारंभ इस विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन और आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए निरंतर विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में थाना पांढुर्णा के सभाकक्ष में किशोर-किशोरियों के लिए एक विशेष संवाद एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के सतत पर्यवेक्षण में पांढुर्णा पुलिस एवं ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों को कानून के प्रति जागरूक करना, उनके मन से पुलिस के प्रति भय को दूर करना तथा आत्मरक्षा, लैंगिक सकारात्मक कार्यों एवं नेतृत्व पहल के माध्यम से उनका सशक्तीकरण करना रहा। कार्यक्रम में एसडीओपी श्री ब्रजेश भार्गव ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, समाज के प्रति पुलिस की जिम्मेदारियों एवं अधिकारों की जानकारी दी और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
सत्र के दौरान साइबर सेल के आरक्षक श्री अखिलेश हिंगवे ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर जोर देते हुए अनजान व्यक्तियों से दोस्ती न करने, निजी फोटो व व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने तथा संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी। साथ ही, साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन प्रताड़ना या अप्रिय स्थिति में घबराने के बजाय तत्काल पुलिस की सहायता लेनी चाहिए।

थाना प्रभारी श्री अजय मरकाम की उपस्थिति में आयोजित संवाद सत्र में बच्चों ने खुलकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं, जिनका विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक समाधान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक श्री नितेश रघुवंशी सहित सामाजिक संस्था की ओर से श्री नीलेश चौबे, श्री प्रशांत घाटे, श्री सागर यावतकर एवं श्री महेश वानखेड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

















Leave a Reply