Advertisement

कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में समय-सीमा समीक्षा एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में समय-सीमा समीक्षा एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका बैठक सम्पन्न

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश


पांढुर्णा – कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में समय-सीमा समीक्षा बैठक एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, जनशिकायतों, विकास कार्यों तथा खनिज प्रतिष्ठान से जुड़े विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

सुशासन सप्ताह व सीएम हेल्पलाइन पर विशेष फोकस
समय-सीमा बैठक के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप “सुशासन सप्ताह” एवं सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं संतोषजनक निराकरण पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े प्रत्येक प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निराकृत किया जाए।

राजस्व एवं अनुकंपा नियुक्ति की समीक्षा
अनुकंपा नियुक्ति अंतर्गत रवि कुमार साहु के प्रकरण में ओबीसी संवर्ग का पद रिक्त न होने के कारण अन्य विभागों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। भूमि सुधार से जुड़े मामलों में नक्शा दुरुस्ती व नामांतरण की कार्यवाही निरंतर जारी है। ग्राम काराघाट कामठी में नामांतरण आदेश पारित कर राजस्व अभिलेख अद्यतन किए गए हैं। ग्राम राजोरकला में अतिक्रमण हटाने एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के निर्देश भी दिए गए।
लोक निर्माण एवं अधोसंरचना कार्य
पांढुर्णा से वर्धा नदी मार्ग (11.20 किमी) के जीर्णोद्धार हेतु 4500 लाख रुपये का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। ग्राम बानाबाकोडा एवं देवी (हनुमान मंदिर के पास) में नवीन पुलिया निर्माण तथा पांढुर्णा मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण एवं समतलीकरण के लिए प्रथम स्तरीय प्राक्कलन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजे गए हैं।

स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास
रायबासा निवासी अनीता धुर्वे को जनवरी 2026 के द्वितीय सप्ताह में निःशुल्क ऑपरेशन हेतु जबलपुर अथवा पाढर भेजने की व्यवस्था की गई है। वाहन उपलब्ध न होने पर 108 एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत तिगांव निवासी मंगला योगेश देवाशे के प्रकरण में वृद्धावस्था पेंशन की त्रुटि सुधार कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
जल संसाधन, कृषि, खनिज एवं विद्युत
मांडवी जलाशय की नहर में क्षतिग्रस्त आरसीसी पाइपों की मरम्मत हेतु आर.आर.आर. योजना अंतर्गत प्रस्ताव जल संसाधन विभाग, भोपाल को भेजा गया है। वाटरशेड योजना के अंतर्गत मिनी स्प्रिंकलर अनुदान मांग पर उद्यानिकी विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिले की 42 स्वीकृत रेत खदानों से रेत का परिवहन ई-रॉयल्टी पर्ची के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम राजडोंगरी में सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन व लाइन विस्थापन संबंधी तकनीकी प्रावधानों की जानकारी कृषकों को दी गई।

‘जन-गण-मन’ अभियान के निर्देश
कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने आगामी 10 दिनों में “जन-गण-मन” अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे, योजनाओं की जानकारी देंगे और समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रयास किए जाएंगे। आगामी दो दिनों में चयनित ग्रामों का चिन्हांकन किया जाएगा।

जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका बैठक
इसी क्रम में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका बैठक में जिला खनिज अधिकारी द्वारा मध्य प्रदेश खनिज प्रतिष्ठान से संबंधित नियमों की जानकारी तथा प्रतिष्ठान में उपलब्ध जमा राशि का विवरण प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने डीएमएफ के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में एसडीएम श्रीमती अलका एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेघा शर्मा, सुश्री नेहा सोनी, जिला खनिज अधिकारी श्री महेश नगपुरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!