निर्धन, असहाय एवं गरीबों को भोजन कराना ही नारायण की सेवा है – लायन अरुण कुमार सोनी
सार्वजनिक भोजनालय समिति विदिशा मे विशाल भोजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

आज अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल हंगर सप्ताह की एक्टिविटी के अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा मेन और लायंस क्लब मैत्री के द्वारा सार्वजनिक भोजनालय समिति जो सरकारी अस्पताल परिसर के अंदर है उसमें विशाल भोजन एक्टिविटी कराई गई।
मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इंटरनेशनल हंगर ग्लोबल सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज सार्वजनिक भोजनालय समिति विदिशा में लगभग 147 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। साथ ही 78 मरीजों को खिचड़ी, दाल, दलिया, दूध का वितरण किया गया। इस हंगर एक्टिविटीज की विशेषता यह थी कि इसमें विदिशा के सभी लायंस क्लब से पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने इस आयोजन में प्रेम पूर्ण व्यवहार के साथ अपने हाथों से सभी को खाना परसकर, सेवा कर, इसे सफल बनाया।

लायंस ऑफ विदिशा के साथ की गई इस हंगर एक्टिविटी में लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा एवं मैत्री क्लब अध्यक्ष राजकुमार नेमा के साथ एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ, रीजन चेयरपर्सन लायन मुदित बंसल, हंगर एक्टिविटीज चेयरपर्सन लायन रितु देवलिया, एमजेएफ लायन इंजीनियर अजय साहू, जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉक्टर रवि साहू, पूर्व अध्यक्ष एवं मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष लायन रामूराम जाट, लायन बबीता सिंह चौहान, लायन कौशिक लाहोटी, लायन डॉक्टर राहुल भट्ट, एमजेएफ लायन रोहित अग्रवाल, लायन उमेश नेमा, एवं अन्य सभी क्लब्स के अध्यक्षों के साथ सभी लायंस सदस्य मौजूद रहे।

















Leave a Reply