नगर पालिका परिषद की हुयी बैठक, शोरशराबे के बीच सभी 65 बिंदु हुऐ पारित, कॉग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार, पार्षद ने फेंका एजेंडा
सिरोंज। देवेन्द्र विश्वकर्मा सत्यार्थ न्यूज

नगर पालिका परिषद की गत कई माह बाद साधारण/असाधारण सम्मेलन का आयोजन बुधवार को नपा के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। सुबह ग्यारह से नपाध्यक्ष मनमोहन साहू की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष मनोज शर्मा की मौजूदगी में परिषद की बैठक प्रारंभ हुयी जिसमें वार्ड क्रमांक 20 के सपा पार्षद फारूख गौरी ने कहाकि कॉलोनियों में रहने वाले लोगो के नामांतरण कर दिये गये है उन्हें पीएम आवास का लाभ क्यों नहीं दिय जा रहा है इसलिये उन लोगों को बुलाकर उनके नामांतरण निरस्त करवाकर उनके पैसे वापस दिये जावें। क्योंकि अब तो नपा अवैध कॉलोनी बताकर नामांतरण भी नहीं कर रही है। उसके बाद कॉग्रेस के नपा नेता प्रतिपक्ष पार्षद नदीम खांन ने पूछा कि प्रधानमंत्री आवास के वर्ष 2016 से स्वीकृति आवासों की अबतक बची हुयी राषि क्यों नहीं आयीं जिसपर नपाध्यक्ष मनमोहन साहू ने कहाकि जिस काम के लिये बैठे हुऐ उसे प्रारंभ कर लिया जावें। जिसपर शोरशराबा शुरू हो गया और नेता प्रतिपक्ष सहित वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद रामदयाल विश्वकर्मा ने कहाकि इकरा कॉलोनी में वर्ष 2023 में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने एक माह में रोड की टीएस होने की बात कही थी लेकिन दो वर्ष गुजर चुके है अभी तक टीएस क्यों नहीं हुयी साथ ही कहाकि कॉलोनी में पहले भी रोड डलते रहे और सीमा के बाहर कॉलोनियों में रोड डले कॉलोनाईजर से पैसे लिये बता दे ताकि हम भी चंदा कर लेंगे रोड डलवाने के लिये भ्रष्टाचार कर रखा है जिसपर अध्यक्ष श्री साहू ने कहाकि हमनें किसी से भेदभाव नहीं किया है। उसके बाद वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद रामदयाल विश्वकर्मा ने एजेंडा को दिखाते हुऐ कहाकि यह क्या और तत्काल अध्यक्ष के समक्ष फेंक दिया जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने उसे उठाकर फाड़ कर फेंक दिया। जिसके बाद सीएमओ रामप्रकाष साहू ने एजेंडा पढ़ना शुरू कर दिया और पार्षद प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने सभी प्रस्ताव पास करने की बात कही जिसके बाद भाजपा के अन्य पार्षदों ने टेबिल थपथपाकर ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिये। जिसपर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद रामदयालल विश्वकर्मा ने बैठक का बहिष्कार करने की बात कही। उसके साथ ही पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र जैन ने एजेंडा फाड़कर फेंकने पर आपत्ति दर्ज कर बैठक की मर्यादा रखने की बात कही जिसका अन्य पार्षदों ने समर्थन किया
शोरषराबे के बीच महिला पार्षद आपस में करती रही बातचीत- देखने में आया कि नपा की परिषद की बैठक में 11 महिला पार्षदों में से 6 महिला पार्षद मौजूद रहीं जोकि उनके प्रतिनिधि व अन्य पार्षदों का शोरशराराबा हंगामा के बीच महिला पार्षद अन्य महिला पार्षदों से एक-दूसरे से बातचीत करती रही। और किसी भी महिला पार्षद ने अपने वार्ड संबधी व एजेंडा संबधी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं किया वरन उनके प्रतिनिधि अवश्य नपा में चर्चा में लगातार भाग लेते रहे और लगभग 20-25 मिनिट में शोरषराबा हंगामे के बीच सभी ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिये गयें। जिसपर सपा पार्षद फारूक गौरी ने कहाकि बिना एजेंडा पढ़े ही प्रस्ताव पारित कर दिये गयें।
नपाध्यक्ष की पुत्री के निधन पर रखा मौन- कॉग्रेस के पार्षद प्रतिनिधि मो. खालिद गौरी ने शोरषराबे के बीच गत माह पूर्व नपाध्यक्ष की पुत्री का आकस्मिक निधन होने पर मौन रखने की बात कही जिसके बाद पार्षद प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने सभी से एक साथ खड़े होने नपाध्यक्ष की पुत्री व विधायक प्रतिनिधि रमेष यादव के बड़े भाई का गत दिनों निधन होने पर पार्षदों पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रृदांजली दी गयीं। उसके साथ ही पार्षद नदीम खांन ने ने पूर्व पार्षद इकराम के नाम एक रोड रखने की मांग कि जिसपर अन्य पार्षदों ने आगामी बैठक में उक्त विचार रखने की सहमति दी। जिसपर पार्षद प्रतिनिाि टीकाराम शाक्य ने उनके मकान के सामने स्थित सड़क का नाम ही रखने का सुझाव दिया।
निर्माण सहित अन्य प्रतिमा स्थापना संबधी प्रस्ताव हुऐ पारित- परिषद की बैठक में एजेंडे में अधिकांष प्रस्ताव निर्माण कार्य संबधी व कई महापुरूषों की मूर्ति स्थापना संबधी प्रस्ताव पारित किये गये है। और कुछ प्रस्ताव रोडो के नामकरण संबधी शामिल है। अविवादित नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति दी गयीं।
नवीन सब्जी के थोक व्यापारियों से नवीन कर लेने का प्रस्ताव हुआ पारित- सीएमओ रामप्रकाष साहू ने बताया कि नवीन सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों से पूर्व में कोई कर नहीं लिया जाता था और नपा ने उन्हें सीसी प्रांगण सहित अन्य सुविधाऐं दी है तो उनपर नवीन कर लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। नगर के स्कूलो कर खेल महोत्सव प्रतिवर्ष कराये जाने एवं उसपर व्यय नपा द्वारा स्वीकृति का प्रस्ताव पारित हुआ है। नगर की सीमा वृद्वि, नगर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध की समय सारणी जिसमें सुबह 9 बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रस्ताव पारित किया गया। ट्राफिक लाईट लगाने, साथ ही ग्राम जलालपुर स्थित ग्राम पंचायत झूकरहौज में कामधेनू मॉडल गौषाला श्रीकृष्ण गौषाला-2 का संचालन नगर पालिका द्वारा संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
महिलाकर्मी संस्कृति के कपड़े पहनकर आये बोले पार्षद प्रतिनिधि- बैठक समाप्त होने के बाद वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद प्रतिनिधि जयनारायण सेन ने सीएमओ व अध्यक्ष को अवगत कराते हुऐ कहाकि नपा में बाहर से आयी महिला कर्मचारी सामान्य कपड़ो की जगह अन्य तरह के कपड़े पहनकर आ रहीं है उन्होंने मांग कि है महिला कर्मी संस्कृति अनुसार व नपा में कार्य करने के लिये आने के निर्देष देने की बात कही। जिसपर नेता प्रतिपक्ष नदीम खांन ने कहाकि आप महिलाओं पर टिप्पणी नहीं करेंगे। इसदौरान पार्षदगण व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहें।
लोकेशन सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर देवेन्द्र विश्वकर्मा
















Leave a Reply