दीक्षा भूमि स्कूल मैनीखापा का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न,*विधायक निलेश उईके सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – पांढुरना विकासखंड अंतर्गत ग्राम मैनीखापा स्थित दीक्षा भूमि स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री निलेश उईके जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ श्रीमती राधिका सदाशिव धुर्वे जी, जनपद सदस्य श्रीमती शकुन्तला उईके जी, जनपद सदस्य पांढुर्णा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनीखापा अध्यक्ष श्री सदाशिव धुर्वे जी भी विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में श्री सुभाष उईके जी, श्री ललित लांजेवार जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालय स्टाफ, पालकगण एवं क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया, जिसकी अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।

















Leave a Reply