वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भाजपा पांढुर्णा नेतृत्व की शिष्टाचार भेंट, जिले के विकास पर हुई अहम चर्चा
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – भोपाल स्थित वल्लभ भवन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी से ऊर्जा मंत्री एवं पांढुर्णा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी के साथ भारतीय जनता पार्टी पांढुर्णा के यशस्वी एवं कर्मठ जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान संगठनात्मक मजबूती, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों तथा पांढुर्णा जिले के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन एवं सार्थक चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी ने जिले की जमीनी समस्याओं, विकास आवश्यकताओं एवं जनहित से जुड़े मुद्दों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने जिले के विकास को लेकर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार पांढुर्णा जिले के समग्र विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय धवले जी एवं चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान (हनुमान लोक), जाम सांवली के अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
यह भेंट पांढुर्णा जिले के लिए विकास की नई संभावनाओं एवं संगठनात्मक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

















Leave a Reply